एंटीजन टेस्ट से 15 मिनट में लगेगा कोरोना का पता, जानिए इससे जुड़ी 5 प्रमुख बातें

एंटीजन टेस्ट से 15 मिनट में लगेगा कोरोना का पता, जानिए इससे जुड़ी 5 प्रमुख बातें

सेहतराग टीम

अमेरिका ने हाल ही में बड़े पैमाने पर लोगों की तेजी से कोरोना जांच के लिए पहले एंटीजन टेस्ट की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह टेस्ट न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसमें चिकित्साकर्मियों को मास स्क्रीनिंग में काफी आसानी होगी। विशेषज्ञों ने लाखों अमेरिकियों को वापस कामकाज पर लाने, स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए इस टेस्ट को अति आवश्यक बताया है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेसनने ट्सेट को मंजूरी देने के बाद कहा कि नए तरह का यह परीक्षण संक्रमितों के इलाज में कारगर होगा। इस टेस्ट को सेन डियगो के क्यूडेल कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि टेस्टिंग के आदर्श मापदंडों के मुकाबले इस टेस्ट की सटीकता कम है और इसका संचालन भी विशेष उपकरों से ही होता है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कैसे काम करेगा टेस्ट

नाक से स्वाब लेकर 15 मिनट में वायरस प्रोटीन के अंश का पता लगा देता है। स्वाब के नमूने को रसायनों के साथ मिलाकर परखनली में डाला जाता है। फिर ई-रीडिंग डिवाइस में डालकर एंटीबॉडी युक्त परीक्षण पट्टिटका के जरिए पता लगाया जाता है।

क्यों अलग है यह टेस्ट

संक्रमितों में से वायरस के प्रोटीन कणों को पकड़ा जाता है। फ्लू जैसे कई संक्रमण की फौरन जांच के लिए डॉक्टर, इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं। बड़े पैमाने पर संक्रमण जांच के लिए यह टेस्ट जरुरी है, पर इसमें कई मरीज छूट भी सकते हैं।

एंटीजन टेस्ट के मायने

हाल ही में हार्वर्ड के विशेषज्ञों ने कहा था कि अकेले में रोजाना 9 लाख टेस्ट होने चाहिए। यह मौजूदा टेस्ट क्षमता से तीन गुना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान टेस्ट की सटीकता बढ़ाने व आसान बनान को 1.5 इरह डॉलर खरिच कर रहा है। ताकि लोग खुद टेस्ट कर सकें।

80 फीसदी सटीकता

एफडीए ने इस टेस्ट के 80 फीसदी सटीक साबित होने का दावा किया है। यह सटीकता मौसमी फ्लू में होने वाले एंटीजन टेस्ट के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि एंटीजन टेस्ट से संक्रमण लक्षणों वाले निगेटिव मरीजों की भी पुख्ता जांच हो पाएगी.

लार आधारित टेस्ट की तैयारी

ओराश्योर टेक्नोलॉजी ने अमेरिकी सरकार से 70 करोड़ डॉलर की डील की है।यह लार आधारित एंटीजन टेस्ट तैयार करने की दिशा में बढ़ रही है, जिसे बिना कीसी पेशेवर और उपकरण के 20-30 मिनट में अंजाम दिया जा सकेगा।

 

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में 8000 के करीब पहुंचे कोरोना के केस, 24 घंटे में हुईं 20 मौतें, जानिए अन्य राज्यों का हाल

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।